उधमसिंह नगर: नशा करने के लिए युवक अपनी माँ से 5000 रुपए मांग रहा था लेकिन जब माँ ने नहीं दिए तो उसने माँ और भाई से लड़ाई कर दी, इसी दौरान उसने अपने भाई को ईंट से घायल कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, आरोपी अभी फरार चल रहा है।
Brother Killed His Brother For Not Giving Him Money To Buy Drugs
काशीपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसनें रिश्तों को तार-तार कर दिया है। पैंसों के लिए एक भाई दूसरे भाई के खून का दुश्मन बन गया। मामला कुछ ऐसा है काशीपुर के कटोराताल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्ककोट निवासी दयावती के पांच बेटे और एक बेटी हैं, जिनमें से दो बेटों का निधन हो चुका है। वर्तमान में उनके तीन पुत्र राम सागर, श्याम सागर और सूरज सागर हैं। राम और श्याम दोनों जुड़वा है व नशे के भी आदी हैं ये लोग कुछ काम नहीं करते बस दिनभर नशा करते थे।
नशे के लिए 5000 ₹ पर हुआ झगड़ा
मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की रात्रि को श्याम उम्र 24 वर्ष अपनी माँ दयावती से पांच हजार रुपए मांग रहा था। माँ के पास पैंसे न होने के कारण उन्होंने मना कर दिया। जिसके बाद श्याम ने माँ और भाई राम से मारपीट शुरू कर दी और इसी झड़प के दौरान श्याम से अपने भाई के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया। घायल अवस्था में भाई सूरज और परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने शाम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है और आरोपी भाई की गिरफ्तारी में जुट गई है।