उत्तराखंड हरिद्वारShilpi Lakhera Becomes Lieutenant In Army

उत्तराखंड: शिल्पी लखेड़ा सेना में बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं पिता

चिकित्सा विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की होनहार बेटी ने अपने माता-पिता का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया। अब वे भारतीय सैन्य नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद पर सेवाएं देंगी।

Shilpi Lakhera became lieutenant: Shilpi Lakhera Becomes Lieutenant In Army
Image: Shilpi Lakhera Becomes Lieutenant In Army (Source: Social Media)

हरिद्वार: शिल्पी लखेड़ा ने जनवरी 2024 में एमएनएस की परीक्षा दी थी और उन्होंने 99वीं रैंक हांसिल करके इस परीक्षा को पास कर लिया है। शिल्पी का चयन भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में लेफ्टिनेंट के पद पर होने से पूरा परिवार में खुशी का माहौल है।

Shilpi Lakhera Becomes Lieutenant In Army

कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास, सफलता के द्वार खोलते हैं। ऐसा ही सफलता का परचम हरिद्वार की बेटी शिल्पी लखेड़ा ने लहराया है। उन्होंने जनवरी 2024 में आयोजित एमएनएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इस परीक्षा में लगभग 27000 अभ्यर्थियों प्रतिभाग किया था और शिल्पी ने इसमें 99वीं रैंक प्राप्त की है। इस परीक्षा में कुल 451 अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिली है। मार्च में हुए इंटरव्यू और मेडिकल के बाद शिल्पी को पहले 198 बच्चों में मिलिट्री हॉस्पिटल झांसी में तैनाती मिली है।

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं पिता

शिल्पी लखेड़ा के पिता दिनेश लखेड़ा जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं और साथ में कर्मचारी नेता भी हैं। शिल्पी ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर मायापुर से की जिसके बाद इन्होंने स्टेट राजकीय नर्सिंग कालेज देहरादून से नर्सिंग की पढ़ाई की। वे अपने परिवार के साथ ही सरकारी अस्पताल में रहते थे। भारतीय सैन्य नर्सिंग सेवाओं में लेफ्टिनेंट के पद शिल्पी के चयन होने से पूरा परिवार ख़ुशी से गदगद है।