टिहरी गढ़वाल: भारतीय सैन्य अकादमी में आज 355 नौजवान युवा कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इनमें एक उत्तराखंड के जेंटलमैन कैडेट्स अभिषेक गुसाईं भी शामिल थे, जो आज पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बेटे को पासिंग आउट परेड में देख सभी परिजन गौरवान्वित हुए।
Abhishek Becomes Lieutenant in Indian Army
आज शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी में प्रथम कदम के साथ ही 394 युवा कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बने, जिसमें 39 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। इस अवसर पर गौरवमय पल के साक्षी बने तमाम सैन्य अफसरों के साथ जेंटलमेन कैडेट्स के परिजन भी शामिल थे। इन्हीं कैडेट्स में से एक उत्तराखंड के जनपद टिहरी जाखणीधार ब्लाक के गडोलिया निवासी अभिषेक गुसाईं ने भी सेना में अफसर बनकर नाम रोशन किया है।