उत्तराखंड अल्मोड़ा4 forest workers died while extinguishing forest fire

उत्तराखंड: वनाग्नि से वन विभाग के 4 कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत, 4 बुरी तरह झुलसे

प्रदेश के जंगलों में आग जानलेवा साबित हो रही है, बीते गुरुवार को जंगल में लगी आग बुझाने के लिए गए वन विभाग के कर्मचारियों पर आग काल बनकर आई।

Forest Fire in Almora: 4 forest workers died while extinguishing forest fire
Image: 4 forest workers died while extinguishing forest fire (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: बिंसर सेंचुरी में लगी वनाग्नि की चपेट में आने से 4 वनकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। विभाग की बोलेरो जीप भी इसमें पूरी तरह से जल गई, जबकि ड्राइवर समेत 4 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

Four Forest Workers Burnt Alive And Four Badly Burnt in Forest Fire Almora

मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर बिंसर के जंगल में आग लग गई। सूचना मिलने पर ढाई बजे वन विभाग के आठ कर्मचारी आग बुझाने गए थे। बताया जा रहा है कि आग सड़क के नीचे लगी हुई थी, टीम को आग बुझाने के लिए ढलान पर नीचे उतरना पड़ा। इसी दौरान आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पहाड़ पर तीखी चढ़ाई होने के कारण वनकर्मी वापस ऊपर नहीं आ सके और आग की चपेट में आ गए। जंगल की आग की लपटों ने टीम में शामिल फायर वाचरों और पीआरडी कर्मियों को चारों ओर से घेर लिया। इस वनाग्नि में चार पीआरडी जवानों और फायर वाचरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। वन कर्मियों की मदद को चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद करने को दौड़ पड़े थे। बुरी तरह से झुलसे कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है।

मृतकों के नाम

दीवान राम (35), फॉरेस्टगार्ड
करन आर्या (21), फायर वाचर
त्रिलोक मेहता (56), फॉरेस्ट गार्ड
पूरन मेहरा (50),पीआरडी

घायल वन कर्मियों के नाम

कृष्ण कुमार (21) फायर वाचर
भगवत सिंह भोज (38) वन कर्मी
कुंदन नेगी (44) पीआरडी जवान
कैलाश भट्ट (44) दैनिक श्रमिक