उत्तराखंड हल्द्वानीArmy Soldier Drowned in River While Taking Bath

Uttarakhand News: सब रोकते रह गए पर माना नहीं, कुमाऊं रेजीमेंट का जवान गदेरे में नहाते समय डूबा

यहाँ छुट्टी पर घर आए सेना के पांच जवान एक गदेरे में नहा रहे थे तभी अचानक एक जवान डूबने लगा, लेकिन जब अन्य साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह उनकी आँखों के सामने ओझल हो गया।

Army Soldier Drowned in River: Army Soldier Drowned in River While Taking Bath
Image: Army Soldier Drowned in River While Taking Bath (Source: Social Media)

हल्द्वानी: मंगलवार की शाम धारी ब्लॉक के पदमपुरी मार्ग पर सड़क से नीचे बसे बमेटा गांव के पुल के गधेरे में पांच कुमाऊं रेजीमेंट के जवान गदेरे में नहा रहे थे, इनमें से एक जवान डूब गया, फौजी को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।

Army Soldier Drowned in River While Taking Bath

हाल ही में छुट्टी पर घर आए कुमाऊं रेजीमेंट के एक जवान बीते मंगलवार को गदेरे में डूब गया। हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी हिमांशु देफौटिया जो सेना में तैनात हैं, वे इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। वे हल्द्वानी के कुछ फौजी साथियों के साथ धारी विकासखंड के पदमपुरी मार्ग पर बमेटा गांव के पुल के गदेरे में नहा रहे थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। उनके साथियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह उनकी नजरों से ओझल हो गए। इसके बाद उनके साथियों ने इस घटना की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही धानाचूली पुलिस, राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ और फायर की टीम मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया लेकिन अंधेरे होने से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया, पुलिस ने बताया कि आज फिर से उनकी तलाश की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने पहले ही दे दी थी चेतावनी

लापता फौजी हिमांशु दफौटिया पुत्र पुष्कर दफौटिया निवासी बागेश्वर, हाल निवासी कुसुमेखेड़ा हल्द्वानी अपने चार दोस्तों के साथ घूमने गए थे। ये सभी कुमाऊं रेजीमेंट के नाइन कुमाऊं की यूनिट में तैनात हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गदेरे में नहाने से मना करने के बावजूद हिमांशु ने उनकी बात नहीं मानी और नहाते समय वह गहरे पानी में फंसकर डूब गया। उन्होंने बताया कि गदेरे और नदी में नहाने के कारण पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है।