अल्मोड़ा: सितंबर 2024 से मार्च 2025 तक सात महीनों के लिए ऑक के गेर्स स्थित प्रशिक्षण संस्थान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य भारत और फ्रांस के बीच अंतर्राष्ट्रीय गतिशीलता को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम के दौरान खाद्य नवाचार और अंतरसांस्कृतिक गतिविधियों का आदान-प्रदान किया जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग को नई दिशा मिलेगी।
Ritika Was Chosen As A Volunteer By A French Institute
ताड़ीखेत विकासखंड के जालली निवासी रितिका पांडे जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय की बी-टेक फूड टेक्नोलॉजी फाइनल वर्ष की छात्रा हैं। फ्रांस सरकार ने सात महीने के लिए वालंटियर के रूप में चयनित किया है। इस पूरी अवधि के लिए उन्हें पूर्ण वित्तीय सहायता भी प्राप्त होगी।
सिडनी यूनिवर्सिटी के लिए भी हो चुका है चयन
पूर्व में भी रितिका ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में अनुसंधान के लिए चयनित हो चुकी हैं। उनके पिता गिरीश चंद्र पांडे एक व्यवसायी हैं और माँ नीरू पांडे जोशीमठ में बाल विकास परियोजना अधिकारी हैं। रितिका अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के कुलपति डा.एमएस चौहान ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।