देहरादून: बॉबी पंवार सहित कुछ अन्य लड़कों पर डिफेंस ड्रीमर्स में घुसकर तोड़फोड़, गाली-गलौच, मारपीट और महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। इस घटना के संबंध में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Case Registered Against Unemployed Union President Bobby Panwar
शुक्रवार को दून डिफेंस ड्रीमर्स की एक महिला कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि संदीप टम्टा, आशीष नेगी, बॉबी पंवार और अन्य अज्ञात लोगों ने घुसकर तोड़फोड़, गाली-गलौच और मारपीट की और उन्होंने महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और छेड़छाड़ भी की, इस मामले में रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में गवाहों के बयान और अन्य साक्ष्यों से छेड़खानी और बलवा की पुष्टि हुई है। बॉबी पंवार और अन्य आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं। विभिन्न स्रोतों से प्राप्त फुटेज और घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल देहरादून भेजा गया है।
बॉबी पंवार ने किए बयान दर्ज
मुकदमा दर्ज होने के बाद थाना रायपुर प्रभारी मनोज मैनवाल ने कहा कि आरोपी बॉबी पंवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया और उन्होंने थाना रायपुर में अपने बयान दर्ज कराए। उन्हें धारा 41 (क) सीआरपीसी के तहत शर्तों का पालन करने की हिदायत दी गई और कानूनी नोटिस दिया गया। अन्य आरोपियों को भी बयान के लिए बुलाने की प्रक्रिया चल रही है और कॉलेज में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस वीडियो में दिख रहे अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।