उत्तराखंड देहरादूनNational players of Uttarakhand will get the facility of AC Bus and Train

उत्तराखंड: नेशनल लेबल प्लेयर्स का सफर होगा आसान, AC बस और ट्रेन की मिलेगी सुविधा

प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है, अब वे साधारण बस या फिर स्लीपर ट्रेन की बजाय एसी बस और एसी ट्रेन में सफर करेंगे।

National players of Uttarakhand: National players of Uttarakhand will get the facility of AC Bus and Train
Image: National players of Uttarakhand will get the facility of AC Bus and Train (Source: Social Media)

देहरादून: अब राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी अब वातानुकूलित बसों और ट्रेन के थर्ड एसी कोच में यात्रा करने की सुविधा प्रदान होगी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने यह आदेश जारी कर दिया है।

Uttarakhand National Players Will Travel in AC Bus & Third Class AC Coach

सोमवार को खेल और युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने ऐलान किया कि सरकार ने राष्ट्रीय खिलाड़ियों की सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश जारी कर हैं। उन्होंने बताया कि पहले राज्य के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को साधारण बसों या स्लीपर ट्रेन में यात्रा करनी पड़ती थी। अब सरकार ने खिलाड़ियों की यात्रा में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए एक नया शासनादेश जारी किया है। खेल मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से राज्य के खिलाड़ियों को अब पहले जैसी यात्रा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

भोजन भत्ता और अन्य खर्च की राशि में भी बढ़ोतरी

इसके साथ ही प्रतिदिन भोजन भत्ता और अन्य खर्च की राशि भी बढ़ा दी गई है। पहले किराए के साथ आयोजन स्थल की यात्रा अवधि और वापसी के लिए प्रति 24 घंटे 150 रुपये भोजन भत्ता और 100 रुपये अन्य खर्च के रूप में दिए जाते थे, जबकि अब भोजन भत्ते को 150 से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है।