उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand First Home Stay Booking Portal Ready For Online Booking

उत्तराखंड का पहला होम स्टे बुकिंग पोर्टल तैयार, अब होमस्टे की बुकिंग यहाँ से कीजिये

पर्यटन विभाग ने होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश का पहला होम स्टे बुकिंग पोर्टल तैयार कर लिया है, उत्तराखंड के पंजीकृत पांच हजार होम स्टे को इसका लाभ मिलेगा।

First Home Stay Booking Portal: Uttarakhand First Home Stay Booking Portal Ready For Online Booking
Image: Uttarakhand First Home Stay Booking Portal Ready For Online Booking (Source: Social Media)

देहरादून: पर्यटन विभाग का कहना है कि यह भारत में किसी भी राज्य सरकार द्वारा बनाया गया पहला ऑनलाइन होमस्टे बुकिंग पोर्टल है। इस पोर्टल से होम स्टे के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा, अब उत्तराखंड के किसी भी होम स्टे की ऑनलाइन बुकिंग इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से हो जाएगी।

Uttarakhand First Home Stay Booking Portal Ready For Online Booking

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने गुरुवार को राज्य में होमस्टे की बुकिंग के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया। अब उत्तराखंड में होमस्टे की बुकिंग www.uttarastays.com पर की जा सकती है। होमस्टे मालिक अपनी जानकारी देकर और समझौते पर हस्ताक्षर करके इस पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। पोर्टल पर्यटकों को होमस्टे की जानकारी प्रदान करेगा और ऑनलाइन बुकिंग को बढ़ावा देगा। साथ ही पर्यटक अपनी रेटिंग देकर होमस्टे मालिकों को उनकी सेवाओं पर फीडबैक देंगे, जिससे मालिकों को अपनी सेवाओं पर वास्तविक फीडबैक मिलेगा और सुधार का मौका मिलेगा।

सभी होम स्टे मालिकों को पंजीकरण कराने के दिए निर्देश

इसी क्रम में पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने जानकारी दी कि होम स्टे कारोबार को बढ़ावा देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना के तहत सब्सिडी दी जा रही है। साथ ही होम स्टे मालिकों को ग्राहक सेवा कौशल विकसित करने के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। ऑनलाइन पोर्टल के जरिए बुकिंग करना होम स्टे योजना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। सभी होम स्टे मालिकों को अपने होम स्टे को पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

निशुल्क होगा पोर्टल पर पंजीकरण

पोर्टल पर होम स्टे मालिक बिना किसी शुल्क दिए पंजीकरण कर सकते हैं। बुकिंग के समय भी उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा जैसे अन्य प्राइवेट ऑनलाइन बुकिंग सेवाएं लेती हैं। इसके साथ ही पर्यटन विभाग को किसी तरह का राजस्व बांटने की जरूरत नहीं होगी। भविष्य में, पर्यटन विभाग वेलनेस सेंटरों को होम स्टे से जोड़ने की योजना बना रहा है, जिससे पर्यटकों को योग, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म और आयुर्वेदिक मसाज जैसी सेवाएं उपलब्ध हो सकें।