उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालTwo Students From Srinagar Passed GATE and Got Selected in IIT

गढ़वाल के दो होनहारों ने किया GATE एग्जाम पास, पिता चलाते हैं चाय की दुकान

प्रदेश में प्रतिभावान युवकों की कमी नहीं हैं जहाँ एक तरफ युवा गलत मार्ग चुन रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ मध्यम वर्गीय परिवार के युवा अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर सफलता हांसिल कर रहे हैं।

GATE Exam 2024: Two Students From Srinagar Passed GATE and Got Selected in IIT
Image: Two Students From Srinagar Passed GATE and Got Selected in IIT (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: यहाँ दो युवकों ने GATE की परीक्षा उत्तीर्ण करके आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रुड़की के लिए चयनित हुए हैं। सामान्य परिवार से आने वाले इन दो युवकों ने कठिन परिश्रम करके अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

Two Students From Srinagar Passed GATE and Got Selected in IIT

श्रीनगर क्षेत्र के पौड़ी जिले से निकलकर दो प्रतिभाशाली छात्र अब आईटीआई रुड़की और आईआईटी दिल्ली में अपनी जगह बना चुके हैं। इन दोनों छात्रों ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में उत्कृष्ट रैंक हासिल कर यह सफलता प्राप्त की है। सौरभ बड़थ्वाल श्रीनगर के व्यापारी राजेंद्र बड़थ्वाल के पुत्र हैं, इनका चयन आईआईटी दिल्ली में एमटेक के लिए हुआ है। सौरभ की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।

पिता चलाते हैं चाय की दुकान

सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सौरभ के पिता श्रीनगर में चाय की दुकान चलाते हैं। सौरभ के पिता राजेंद्र बड़थ्वाल चाय की दुकान के साथ वे गौ सेवा संवर्धन समिति के सक्रीय सदस्य भी हैं उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे हैं और दोनों ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं उनका बेटा पॉलिटेक्निक करने के बाद गढ़वाल विवि से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है और सौरभ ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इस वर्ष कंप्यूटर साइंस विषय से बीटेक पूरा किया साथ ही गेट एग्जाम में सफलता प्राप्त की।

बिना कोचिंग के क्रैक किया GATE

राजेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि सौरव पहले से ही कंप्यूटर में दिलचस्पी रखता था और उसने बिना किसी कोचिंग के GATE की परीक्षा पास की। इसके अलावा सौरव की सफलता में माँ का बड़ा योगदान रहा है वे हमेशा से ही सौरव को पढाई करने के लिए प्रेरित करती थी। गेट पास करने के पास अब वह आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर सांइस से एमटेक की करेगा।

रितेश डिमरी आईआईटी रुड़की के लिए चयनित

इसके अलावावा श्रीनगर डांग निवासी रितेश डिमरी आईआईटी रुड़की के लिए चयनित हुए हैं वे यहाँ से एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करेंगे। रितेश डिमरी पुत्र राकेश डिमरी ने इंटर तक की पढाई श्रीनगर से की फिर उसके बाद उन्होंने देहरादून से अपना बीटेक पूरा किया और अब कड़ी मेहनत से गेट का एग्जाम क्रैक किया, उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है लोग उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।