देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सकल पर्यावरण उत्पाद (जीईपी) का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता में घोषणा करते हुए बताया कि उत्तराखंड दुनिया का पहला ऐसा राज्य है जिसने जीईपी को लांच किया है।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Launched GEP
सीएम धामी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक है। हमारे पूर्वज हमें शुद्ध वायु और जल स्रोत देकर गए हैं, जिससे पूरा वायुमंडल शुद्ध वायु से भरपूर है। जिस तरह हम विकास की ओर बढ़ रहे हैं, उसी तरह पर्यावरण को संरक्षित रखने का यह सूचकांक Gross Environmental Product (GEP) भी है। आने वाले वर्षों में इस स्थिति को बनाए रखना हमारे लिए एक चुनौती है। पहले हम ग्रीन बोनस की मांग करते थे, लेकिन अब पिछले तीन साल के आंकड़े सामने आने से हमें बेहतर करने का मौका मिलेगा। यह सूचकांक नीति आयोग और भारत सरकार में हमारे लिए लाभकारी साबित होगा। हमारे कई गाड़-गदेरे सूख चुके हैं, और हम उनके पुनर्जीवन पर काम कर रहे हैं। अब हमें कई शहरों की धारण क्षमता की जानकारी भी मिल चुकी है।