उत्तराखंड देहरादूनExam For Admission in RIMC Will Be Held On 1st December

Uttarakhand: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 1 दिसंबर को होगा एग्जाम

RIMC में छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, यदि आप भी अपने बच्चों को यहाँ पढ़ाना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन आवेदन करें…

Exam For Admission in RIMC : Exam For Admission in RIMC Will Be Held On 1st December
Image: Exam For Admission in RIMC Will Be Held On 1st December (Source: Social Media)

देहरादून: राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय (आरआईएमसी) में जुलाई 2025 में होने वाले प्रवेश के लिए परीक्षा एक दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राजपुर रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में संपन्न होगी। शिक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Exam For Admission in RIMC Will Be Held On 1st December

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) देश के उन प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है, जहां शिक्षा प्राप्त करना छात्रों का सपना होता है। विशेष रूप से सेना में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए यह विद्यालय सबसे उपयुक्त माना जाता है। अब इस प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगर आप भी अपने बच्चों का एक बेहतर भविष्य भारतीय सेना में देखना चाहते हैं तो आप उन्हें इस परीक्षा में सम्मिलित करें। प्रदेश के छात्रों में राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में प्रवेश को लेकर काफी उत्साह है। नोटिफिकेशन जारी होते ही छात्रों ने आवेदन फॉर्म लेना शुरू कर दिया है। कई छात्र पहले से ही इस विद्यालय में प्रवेश के लिए तैयारी कर रहे हैं, ताकि उनका एडमिशन सुनिश्चित हो सके।

आवेदन करने के लिए पात्रता

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में प्रवेश के लिए केवल वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनके माता-पिता सामान्य रूप से उत्तराखंड राज्य में निवास करते हों। छात्र की उम्र एक जुलाई 2025 को 11 वर्ष छह माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उनका जन्म दो जुलाई 2012 से पहले और एक जनवरी 2014 के बाद नहीं होना चाहिए। इसके अलावा छात्र को एक जुलाई 2025 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 7 में अध्ययनरत या कक्षा 7 उत्तीर्ण होना चाहिए।

फॉर्म भरने में लगने वाले डॉक्यूमेंट

आवेदन के साथ उम्मीदवार को दो पासपोर्ट आकार की फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, प्रधानाचार्य द्वारा जारी वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत होने का फोटोयुक्त प्रमाण पत्र, उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करनी होगी। इस प्रवेश परीक्षा में लिखित परीक्षा अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान इन तीन विषयों में होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार होगा।

आवेदन कैसे करें ?

RIMC में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इस विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज की वेबसाइट www.rimc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सामान्य श्रेणी के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 555 रुपये का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र दो प्रतियों में होगा और इसे मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय मयूर विहार में 30 सितंबर तक जमा करना है।