उत्तराखंड पिथौरागढ़Ojas Registered His Name in India and Asia Book of Records

Uttarakhand: 6 मिनट में लांघा 43 मीटर ऊंचा झरना, 9 साल के ओजस ने बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम

सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती, यह केवल मेहनत और लगन की पहचान करती है, ऐसा ही कुछ करके दिखाया है पिथौरागढ़ के छोटे से छात्र ने।

India and Asia Book of Records: Ojas Registered His Name in India and Asia Book of Records
Image: Ojas Registered His Name in India and Asia Book of Records (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के 9 वर्षीय ओजस पांडे ने साहसिक खेलों में अपनी प्रतिभा से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।

Ojas Registered His Name in India and Asia Book of Records

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक अपनी प्रतिभाओं का परिचय देकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ अनोखा काम एक छोटे से बच्चे ने किया है मात्र 9 साल के ओजस ने साहसिक खेलों के क्षेत्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने में सफलता प्राप्त की है। ओजस के पिता विश्वदेव पांडेय बासू व मां जया प्रसिद्ध पर्वतारोही हैं। जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर स्थित भुरमुनी गांव में गुरुवार को वाटर रैपलिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। वियरशिवा के नौ वर्षीय ओजस ने 43 मीटर ऊंचे झरने की सतह से शीर्ष तक पहुंचने का यह कारनामा केवल 6 मिनट में पूरा किया।

  • खेलो इंडिया में जीत चुके हैं स्वर्ण पदक

    India and Asia Book of the Records
    1/ 1

    ओजस ने पिछले साल खेलो इंडिया गेम्स के तहत जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। ओजस न्यू बियरशिबा स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ाई कर रहे और वे आर्टिफिशल रॉक और आर्मी क्षेत्र में कई बार सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं। पौधे के शौकीन ओजस हर साल अपने गुल्लक में जमा पैसे से अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चों को पेंसिल, कापी, किताब और कलर बॉक्स उपहार में देते हैं। ओजस की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और उनके अध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।