उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालEight Motor Roads in Devprayag and Kirtinagar Will Be Named After Martyrs

उत्तराखंड के शहीदों के नाम पर होंगे ये 8 मोटर मार्ग, CM धामी की घोषणा पर शासनादेश जारी

देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले राज्य के शहीदों के नाम पर सड़कों के नाम रखने के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है।

Uttarakhand Martyrs: Eight Motor Roads in Devprayag and Kirtinagar Will Be Named After Martyrs
Image: Eight Motor Roads in Devprayag and Kirtinagar Will Be Named After Martyrs (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: देवप्रयाग और कीर्तिनगर में 8 सड़कों का नामकरण बलिदानियों के नाम पर किया जाएगा। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के नाम पर सड़कों का नाम रखने के लिए शासन की मंजूरी प्राप्त हो गई है।

Eight Motor Roads in Devprayag and Kirtinagar Will Be Named After Martyrs

देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि माल्डा-पंडुला-श्रीकोट से पौड़ीखाल मोटर मार्ग (7 किमी. लंबा) का नाम शहीद रतन सिंह डोडियाल के नाम पर रखा जाएगा। रौड़धार से पौड़ीखाल जाखणीधार तक 7 किमी लंबा मोटर मार्ग शहीद दीवान सिंह बागड़ी के नाम पर रखा जाएगा। बागवान से जामणीखाल मोटर मार्ग के किमी 2 से 6 किमी. लंबाई वाले दंदेली भण्डोली मोटर मार्ग का नाम शहीद जीत सिंह लिंगवाल के नाम पर रखा जाएगा। विधायक ने बताया कि 11.55 किमी लंबा डांडा भैंसकोट मोटर मार्ग सेंटुली डोभ से ललूड़ीखाल तक शहीद दयाल सिंह के नाम पर होगा। गजा मोटर मार्ग के किमी दो से कर्णादेवी मंदिर होते हुए धौडोकीधार-रूणेसारी बदरगांव पुरूथधार मोटर मार्ग का नाम शहीद शैलान सिंह के नाम पर रखा जाएगा।18.63 किमी लंबा मूल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग और हिंडोलाखाल कोटी पलेठी मोटर मार्ग शहीद दीप चंद के नाम पर रखा जाएगा।

सीएम धामी जी की घोषणा पर शासनादेश जारी

इसके अतिरिक्त 4 किमी लंबा थाती डागर से रैतासी मोटर मार्ग का नाम शहीद जगत सिंह के नाम पर होगा। कीर्तिनगर ब्लॉक में स्थित 5 किमी लंबे थाती डागर दोफिन नामे तोक से नौकुचढ़ीग-सुरियो-पौण-जितुधार-नौलीपानी मोटर मार्ग का नाम शहीद कृपाल सिंह के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इन आठों मोटर मार्गों का नामकरण बलिदानियों के नाम पर करने के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। अब जल्द ही इन्हें आधिकारिक तरीके से बदल दिया जाएगा।