उत्तराखंड देहरादूनNow 20 Aircraft Can Stand Simultaneously At Dehradun Airport

उत्तराखंड: देश के बड़े एयरपोर्ट्स में शामिल होगा जॉलीग्रांट, एक साथ खड़े हो सकेंगे 20 विमान

देहरादून एयरपोर्ट पर 20 विमानों की पार्किंग के लिए डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) से मंजूरी मिलने के बाद पार्किंग शुरू हो गई है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Dehradun Airport: Now 20 Aircraft Can Stand Simultaneously At Dehradun Airport
Image: Now 20 Aircraft Can Stand Simultaneously At Dehradun Airport (Source: Social Media)

देहरादून: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में अब दस बड़े और दस छोटे विमान एक साथ खड़े हो सकेंगे। डीजीसीए की मंजूरी के बाद चौथे एयरोब्रिज को भी शुरू कर दिया गया है।

Now 20 Aircraft Can Stand Simultaneously At Dehradun Airport

दो साल पहले देहरादून एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के निर्माण के साथ विमानों की पार्किंग क्षमता बढ़ाने का कार्य शुरू किया गया था। पहले यह क्षमता आठ से 11 विमानों तक बढ़ाई गई और अब इसे 20 विमानों तक कर दिया गया है। इससे एयरपोर्ट पर एक साथ दस छोटे और दस बड़े विमान खड़े किए जा सकेंगे। देहरादून एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। यहां प्राइवेट चार्टर्ड विमानों, राज्य विमान, राज्य हेलिकॉप्टर और विभिन्न प्राइवेट कंपनियों के हेलिकॉप्टरों की भी आवाजाही होती है। पार्किंग क्षमता बढ़ने से अब विमानों को पार्किंग में आसानी होगी और यातायात को सुचारू बनाए रखने में मदद मिलेगी।

डीजीसीए की मंजूरी के बाद शुरू हुए चारों एयरोब्रिज

डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद देहरादून एयरपोर्ट पर चौथे एयरोब्रिज का संचालन शुरू हो गया है। इससे यात्रियों को सुविधा मिल रही है क्योंकि अब वे धूप और बारिश से बचते हुए टर्मिनल और विमान के बीच आसानी से आ-जा सकते हैं। खराब मौसम के कारण दिल्ली में नेपाल और अन्य राज्यों की कई फ्लाइट्स को पहले इमरजेंसी में देहरादून में उतारा गया था। पार्किंग क्षमता बढ़ने से अब खराब मौसम या अन्य कारणों से दिल्ली और आसपास के एयरपोर्ट की फ्लाइट्स को यहां उतारा जा सकेगा जिससे सामान्य हवाई यातायात भी बाधित नहीं होगा।