उत्तराखंड देहरादूनGet Ready For Admission in 5 Big Colleges of Dehradun

Uttarakhand News: DAV सहित देहरादून के पांच बड़े कॉलेजों में दाखिले शुरू, ये है अंतिम तिथि

लम्बे इंतज़ार के बाद सीयूईटी यूजी ने रिजल्ट जारी कर दिया है जिसके बाद अब देहरादून के बड़े कॉलेजों में दाखिला भी शुरू हो चुका है।

Admission Open in Dehradun Collages : Get Ready For Admission in 5 Big Colleges of Dehradun
Image: Get Ready For Admission in 5 Big Colleges of Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: सोमवार यानी आज से गढ़वाल यूनिवर्सिटी से संबद्ध देहरादून के चार बड़े कालेजों और मसूरी के एक कालेज में दाखिले की दौड़ शुरू हो चुकी है। इन कॉलेजों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि और उपलब्ध सीटों के बारे में जान लीजिए।

Get Ready For Admission in 5 Big Colleges of Dehradun

राजधानी देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और एसजीआरआर कॉलेजों के साथ मसूरी के एमपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले केवल सीयूईटी के माध्यम से होने हैं। मई में सीयूईटी की परीक्षा हो चुकी है और हजारों छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि श्रीदेव सुमन और दून विवि में दाखिले हो चुके थे लेकिन गढ़वाल विवि के कॉलेजों में दाखिले में काफी देरी हो रही थी। इसलिए अब रविवार को सीयूईटी का रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों का इंतजार समाप्त हो गया।

समर्थ पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन

सोमवार 29 जुलाई से इन पांच कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इन कॉलेजों में कुल साढ़े सात हजार सीटें उपलब्ध हैं जिन पर दाखिले होने हैं। मैरिट रिजल्ट आने के बाद छात्रों को समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर कॉलेज का चयन करना होगा। समर्थ पोर्टल इस आधार पर इच्छुक छात्रों की मैरिट तैयार करेगा जिस पर कॉलेजों को दाखिला देना होगा। समर्थ पोर्टल दस दिन तक खुला रहेगा और इसके बाद मैरिट जारी की जाएगी। यानी दाखिले शुरू होने में लगभग ग्यारह से बारह दिन लग सकते हैं।

इन पांच कॉलेजों में उपलब्ध सीटें

DAV: 3815
DBS: 840
MKP: 1675
SGRR: 645
MKP College: 480