उत्तराखंड देहरादूनGuest Teachers Recruitment New Update

उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों की भर्ती: 751 प्रवक्ता पदों पर इस तरह होगी नियुक्ति

प्रदेश में शुरू होने वाली अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने नियुक्ति के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Guest Teachers Recruitment: Guest Teachers Recruitment New Update
Image: Guest Teachers Recruitment New Update (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती 2020 की मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी। वर्ष 2020 की भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक लाख से अधिक प्रशिक्षित युवाओं ने आवेदन किया था और जिलावार विषयवार मेरिट लिस्ट पहले से ही तैयार है।

Guest Teachers Recruitment New Update

संयुक्त निदेशक माध्यमिक डॉ. मुकुल कुमार सती ने जानकारी दी है कि सभी जिलों के सीईओ को अतिथि शिक्षक भर्ती की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल प्रवक्ता कैडर में 751 पद रिक्त हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अधिकारी इस भर्ती को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। डॉ. सती ने स्पष्ट किया कि यह भर्ती केवल प्रवक्ता कैडर के लिए होगी, क्योंकि एलटी कैडर के सभी पद पहले से ही भरे हुए हैं। इसके अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री,बायोलॉजी, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों के लिए ही प्रवक्ता कैडर में नई भर्ती होगी। राज्य सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार विषयवार मेरिट लिस्ट बनाई जा रही है।

अतिथि शिक्षकों ने 2 अगस्त को आंदोलन का दिया नोटिस

माध्यमिक अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक को अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है जो 2 अगस्त से शुरू होगी। प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट के अनुसार पहले दिन निदेशालय घेराव और धरना प्रदर्शन होगा जिसके बाद सचिवालय और सीएम आवास की ओर कूच किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना रही है। इस बीच संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने अतिथि शिक्षकों से आंदोलन न करने की अपील की है और कहा है कि उनकी मांगों पर विभाग और शासन स्तर पर विचार चल रहा है।