उत्तराखंड देहरादूनHanol Mahasu Dham to Renovate with Master Plan will Cost 120 crore

उत्तराखंड: 120 करोड़ में मास्टर प्लान से संवरेगा हनोल महासू धाम, यहां राष्ट्रपति भवन से आता है नमक

जौनसार-बावर के प्रख्यात श्री महासू देवता मंदिर हनोल के मास्टर प्लान को मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल गई है। उत्तराखंड सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान, 120 करोड़ की लागत से संवरेगा हनोल महासू धाम..

Independence day 2024 Uttarakhand
Hanol Mahasu Dham: Hanol Mahasu Dham to Renovate with Master Plan will Cost 120 crore
Image: Hanol Mahasu Dham to Renovate with Master Plan will Cost 120 crore (Source: Social Media)

देहरादून: प्रसिद्ध श्री महासू देवता मंदिर हनोल के मास्टर प्लान को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई है। इस प्लान के तहत 26 परिवारों को विस्थापित किया जाना है।

Hanol Mahasu Dham to Renovate with Master Plan will Cost 120 crore

हिमाचल प्रदेश के शिमला, सिरमौर और उत्तराखंड के जौनसार घाटी में निवास करने वाले लाखों लोग महासू देवता को न्याय के देवता के रूप में मानते हैं। उत्तराखंड सरकार महासू देवता के मंदिर क्षेत्र से विस्थापित होने वाले 20 परिवारों के साथ-साथ 6 ग्रामीण परिवारों की निजी भूमि का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है। जिन परिवारों के पास जमीन होगी उन्हें आवास निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जबकि बिना जमीन वाले परिवारों के लिए सरकारी भूमि की व्यवस्था की जाएगी। अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए शासन से आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

  • बदरीनाथ धाम की तर्ज पर होगा निर्माण

    Hanol Mahasu Dham Will Be Renovated
    1/ 2

    मास्टर प्लान के कार्यान्वयन से श्री महासू देवता मंदिर हनोल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। बद्रीनाथ धाम की तरह इस मास्टर प्लान से हनोल मंदिर में तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटन का विकास होगा। यह स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के नए अवसरों का निर्माण करेगा और हनोल मंदिर क्षेत्र की पूरी छवि बदल जाएगी। स्थानीय लोग लंबे समय से इस मास्टर प्लान का इंतजार कर रहे थे, जिसे हाल ही में सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब महासू देवता मंदिर हनोल में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग बढ़ रही है और क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने शासन से इस मास्टर प्लान की स्वीकृति पर सरकार का धन्यवाद किया है।

  • हर साल राष्ट्रपति भवन से आता है नमक, दुनिया झुकाती है सिर

    Hanol Mahasu Dham Will Be Renovated
    2/ 2

    इतिहास गवाह है कि उत्तराखंड में सभ्यता और संस्कृति सदियों से चली आ रही है। देहरादून से 190 किलोमीटर दूर स्थित स्थित है महासू मंदिर। ये मंदिर यूं तो अपनी मान्यताओं के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। लेकिन इसके बारे में एक खास बात ये है कि यहां हर साल राष्ट्रपति भवन से नमक आता है। ये मंदिर चकराता के पास हनोल गांव में है। ये मंदिर टोंस नदी के पूर्वी तट पर विराजमान है। लोग हनोल के महासू देवता मंदिर में दर्शनों के लिए आते हैं। सालभर यहां आस्था का सैलाब उमड़ता है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां अगर आप सच्चे दिल से कुछ मांगो तो आपको मिल जाता है। दरअसल इस मंदिर को न्यायाधीश कहा जाता है। कहा जाता है कि यहां मनुष्य के हर कर्म का हिसाब होता है। ये मंदिर मिश्रित शैली की स्थापत्य कला को संजोए हुए है। उत्तराखंड की लोक परंपरा के मद्देनजर ये मंदिर काफी अहम है। इस मंदिर के गर्भ गृह में जाने पर लोगों की पाबंदी है। सिर्फ मंदिर का पुजारी ही मंदिर में प्रवेश कर सकता है।