उत्तराखंड देहरादूनRahul Gandhi and Other Leaders to Visit Uttarakhand in September

केदारनाथ उपचुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, सितंबर में उत्तराखंड आ सकते हैं राहुल गांधी

उपचुनाव में उत्तराखंड की दो विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने के बाद अब कांग्रेस केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की पूरी तैयारी में है इसके लिए जल्द ही बड़े नेताओं के यहाँ आने की सम्भावना है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Rahul Gandhi Uttarakhand: Rahul Gandhi and Other Leaders to Visit Uttarakhand in September
Image: Rahul Gandhi and Other Leaders to Visit Uttarakhand in September (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के उत्तराखंड दौरे की चर्चा है और इसके लिए दून में एक बड़ी रैली की योजना बनाई जा रही है।

Rahul Gandhi and Other Leaders to Visit Uttarakhand in September

उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है क्योंकि 15 से 20 सितंबर के बीच राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का राज्य दौरा प्रस्तावित है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी देहरादून में इन नेताओं के लिए एक बड़ी रैली आयोजित करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि राहुल गांधी देशभर के विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं और इसी सिलसिले में सितंबर में उत्तराखंड का दौरा भी शामिल है।

सितंबर में देहरादून में होगी बड़ी जनसभा

पार्टी हाईकमान से मंजूरी मिल चुकी है और राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे 15 से 20 सितंबर के बीच उत्तराखंड आ सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी देहरादून में एक बड़ी जनसभा आयोजित करने की योजना बना रही है। इस बीच बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की सराहना की है। उन्होंने एक पत्र जारी कर दोनों सीटों पर मिली जीत की प्रशंसा की और आशा जताई कि भविष्य में कांग्रेस की नीतियों को हर घर तक पहुंचाया जाएगा।