उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Forecast 14 August 2024

Uttarakhand Weather: आज प्रदेश के सभी जिलों में जमकर होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज सभी जिलों में भारी बारिश की सम्भावना जताई है। इसलिए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Uttarakhand Weather Forecast: Uttarakhand Weather Forecast 14 August 2024
Image: Uttarakhand Weather Forecast 14 August 2024 (Source: Social Media)

देहरादून: इस समय मानसून जमकर प्रदेश में बरस रहा है। आज पूरे उत्तराखंड में जमकर बारिश होने के आसार हैं। इसको देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Weather Forecast 14 August 2024

बीते कुछ दिनों से पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है। जिस कारण सड़क मार्ग कई जगह अवरुद्ध हैं। चार धाम आने वाले यात्री जगह-जगह फंस रहे हैं। बीते दिन चमोली में बदरीनाथ राजमार्ग मंगलवार सुबह चार घंटे चार स्थानों पर बाधित रहा। वहीं केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग अभी बंद है जिस कारण यात्रा अभी स्थगित की गई है। इस वर्षाकाल में उत्तराखंड के पांच जिलों टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, और बागेश्वर में आपदा के कारण 292 परिवार बेघर हो गए हैं। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकतर परिवारों को राहत शिविरों में ठहराया है।

आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर जोरदार गर्जना, बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, और उधमसिंह नगर जिलों में भी बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

बीते दिन के तापमान की स्थिति

मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।