उत्तराखंड देहरादूनMan Cheats Six Youths of Crores with Fake Job Promise in USA

देहरादून: अमेरिका में जॉब के हसीन सपने दिखाता था ज्वेलर्स, 6 युवकों से ठगे 1.81 करोड़

अक्सर लोग विदेशों में नौकरी की चाहत रखते हैं जिससे वो मोटा पैसा कमा सकें लेकिन कई बार युवा ऐसे ठग के जाल में फंस जाते हैं जो उनके साथ धोखाधड़ी कर देते हैं।

Independence day 2024 Uttarakhand
Job Scame in Dehradun: Man Cheats Six Youths of Crores with Fake Job Promise in USA
Image: Man Cheats Six Youths of Crores with Fake Job Promise in USA (Source: Social Media)

देहरादून: छह युवाओं को अमेरिका में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बल्लूपुर चौक के पास ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने 1.81 करोड़ रुपये हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Man Cheats Six Youths of 1.81 Crore with Fake Job Promise in USA

एसओ बसंत विहार महादेव उनियाल ने जानकारी दी है कि स्वराज सिंह ठाकुर निवासी दुल्ला खेड़ी यूपी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार स्वराज सिंह ठाकुर की मुलाकात वर्ष 2014 में उनके परिचित बालेंद्र के माध्यम से ग्लोबल फैशन हब बल्लूपुर चौक के संचालक वैभव सिंह से हुई थी। वैभव सिंह ने उन्हें बताया कि वह यूनिवर्सल ट्रेड आईएनसी नाम की एक कंपनी चलाता है जो युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का दावा करती है।

छह युवाओं से लिए 35-35 लाख रुपये

आरोप है कि वैभव सिंह ने झांसा देकर छह युवाओं से विदेश में नौकरी के लिए 35-35 लाख रुपये खर्च बताया और अमेरिका में अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया। पीड़ितों ने डीडी के माध्यम से कुल 1.81 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया। लेकिन इसके बाद वैभव सिंह ने किसी भी युवक को विदेश नहीं भेजा और काफी समय से उसका मोबाइल नंबर भी बंद है। एसओ महादेव उनियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।