देहरादून: सीएम धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि इस पावन पर्व पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने सभी कर्तव्यों और दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।
CM Dhami Made Many Announcements On Independence Day
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया और एसडीआरएफ के अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से नवाजा और इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की जो निम्न हैं: -
1. वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए एक व्यापक नीति बनाई जाएगी, जिससे उनकी सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित हो सके।
2. राज्य के हर जनपद में एक स्थानीय निकाय को आदर्श निकाय के रूप में विकसित करने की योजना है, जिससे स्थानीय प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
3. उद्योग, बागवानी और कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकारों और उद्यमियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमशः एक लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी।
4. युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास योजना के अंर्गत प्रशिक्षण की विषय-वस्तु का निर्धारण जिला कौशल विकास समिति द्वारा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार किया जाएगा।
5. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग के नियमित कर्मचारियों के लिए 'कर्मचारी व्यक्तिगत ऋण योजना' लागू की जाएगी ताकि उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके।
6. वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, जन्म से दिव्यांग बच्चों को अनुदान योजना और परित्यक्ता पेंशन योजना की मासिक आय सीमा को 4000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाएगा।
7. राज्य के पशुपालकों को आधुनिक पशुचिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए 75 करोड़ रुपये की लागत से प्रत्येक जनपद में एक मॉडल पशु चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा, जिससे लगभग 11 लाख पशुपालक परिवारों को लाभ मिलेगा।
8. राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने और ट्राउट मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 'मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना' के अंतर्गत 200 करोड़ रुपये की योजना शुरू की जाएगी।