पिथौरागढ़: जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में चौकीदार ने एक छात्रा की लोहे की रोड से पिटाई कर दी। छात्रा की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मारपीट में अन्य लड़कियों और एक लड़के को भी चोटें आई हैं। चौकीदार पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है।
Watchman Beat The Girl With An Iron Rod in JNV
जनपद पिथौरागढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक चौकीदार ने 10वीं कक्षा की छात्रा की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी, जिससे उसकी घुटने की हड्डी, एड़ी और पैर में गंभीर चोटें आईं। छात्रा को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश ले जाने की सलाह दी गई। पुलिस ने आरोपी चौकीदार के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा के परिजनों ने डीएम से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई, जबकि स्कूल प्रबंधन ने आरोपों को खारिज करते हुए चौकीदार को क्लीन चिट दी है।
चौकीदार पर गलत तरीके से छूने का आरोप
स्कूल प्रबंधन का दावा है कि घटना के वक्त दो लावारिस कुत्ते कक्षा में घुस आए थे, जिन्हें मारने के दौरान छात्रा चोटिल हो गई। आरोप है कि गार्ड ने उनकी बेटी को गलत तरीके से भी छूआ। प्रबंधन ने छेड़छाड़ के आरोपों को गलत बताया और चौकीदार की नशे की आदत के चलते उसके स्थानांतरण की संस्तुति की है। इस घटना में अन्य लड़कियों और एक लड़के को भी चोटें आई हैं, जिसे छात्रा की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है।