उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Forecast 26 August 2024

Uttarakhand Weather: इन 10 जिलों में अगले 24 घंटे जमकर बरसेंगे बादल, IMD का आया अलर्ट अपडेट

पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार कुछ कम पड़ी है, ज्यादार इलाकों में पिछले दिन मौसम शुष्क रहा, लेकिन आज फिर IMD ने 10 जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Weather Forecast: Uttarakhand Weather Forecast 26 August 2024
Image: Uttarakhand Weather Forecast 26 August 2024 (Source: Social Media)

देहरादून: मौसम विभाग ने आज 10 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की संभावनाएं भी बनी है।

Uttarakhand Weather Forecast 26 August 2024

उत्तराखंड में मॉनसून की गति कम होती दिख रही है, पिछले 24 घंटों में अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा है, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आज से मौसम में फिर से बदलाव की उम्मीद है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बौछारें जारी रहेंगी। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने आज राज्य के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना भी जताई है। जिसमें उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, और नैनीताल जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इन पर्वतीय जिलों में इस दौरान आकाशीय बिजली चमकने की भी सम्भावना बनी है।

बीते दिन के तापमान की स्थिति

रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.4डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।