उत्तराखंड हल्द्वानीAditya Rawat from Haldwani Selected for Indian U 19 Cricket Team

Uttarakhand: नेशनल टीम से खेलेंगे हल्द्वानी के आदित्य रावत, स्विंग गेंदबाजी में माहिर है ये खिलाड़ी

उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर है। एक और उत्तराखंडी क्रिकेटर अब भारतीय क्रिकेट की ब्लू जर्सी में नजर आएगा।

Indian U 19 Cricket Team: Aditya Rawat from Haldwani Selected for Indian U 19 Cricket Team
Image: Aditya Rawat from Haldwani Selected for Indian U 19 Cricket Team (Source: Social Media)

हल्द्वानी: आदित्य रावत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में चुना गया है। आदित्य भारतीय अंडर-19 टीम में चयनित होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Aditya Rawat from Haldwani Selected for Indian U-19 Cricket Team

उत्तराखंड का नाम भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर रोशन हो गया है। हालांकि मनीष पांडे, उन्मुक्त चंद, कमलेश नगरकोटी, शाश्वत रावत, आर्यन जुयाल और अनुज रावत जैसे खिलाड़ी भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे हैं, ये सभी अन्य राज्यों से खेलकर भारतीय टीम में चुने गए थे। 2019 में उत्तराखंड को मान्यता मिलने के बाद भी कुछ पुरुष खिलाड़ी बीसीसीआई की घरेलू सीरीज और चैलेंजर ट्रॉफी तक पहुंचे लेकिन भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टीम में खेलेंगे

अब हल्द्वानी के आदित्य रावत ने भारतीय अंडर-19 टीम में चयनित होकर इस कमी को पूरा किया है। बीसीसीआई ने हाल ही में घोषणा की है कि आदित्य रावत को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ सितंबर-अक्तूबर में भारत में होने वाली सीरीज के लिए चुना गया है। आदित्य को 30 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो रही चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उनका चयन 2023 की कूच बेहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ था, जहां उन्होंने कूच बेहार ट्रॉफी में 4 मैचों में 18 रन और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 4 मैचों में 8 विकेट लिए थे। इसके बाद चैलेंजर ट्रॉफी में भी आदित्य ने शानदार खेल दिखाया।

वर्तमान में कक्षा 11वीं के छात्र हैं आदित्य

आदित्य रावत की सफलता की कहानी उनके परिवार की कठिनाई और समर्पण की मिसाल है। उनकी माँ सुनीता रावत एक शिक्षिका हैं, जबकि उनके पिता दिलीप रावत मेडिकल ऑक्सीजन गैस के व्यवसाय में हैं। दिलीप रावत जो मूलतः अल्मोड़ा सल्ट के मनरालधुरा गांव से हैं, 80 के दशक में हल्द्वानी आए थे। आदित्य ने क्रिकेट की शुरुआत 7 साल की उम्र में की और पहले कोच महेंद्र अधिकारी से खेल की बारीकियों को सीखा। उनकी प्रतिभा को देखते हुए कक्षा 6 में ही उनका चयन स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में हो गया। कक्षा 9 से आदित्य ने जीएनजी क्रिकेट एरीना में कोचिंग ली जहां उन्होंने अभिषेक कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्तमान में आदित्य डीएवी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं।