रुड़की: जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के अभिनव देशवाल और शौर्य सैनी ने रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम गर्व से ऊँचा किया है।
Abhinav And Shaurya Won Silver Medal in Germany
जर्मनी के हनोवर शहर में चल रही अंतरराष्ट्रीय डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। शौर्य सैनी ने एयर राइफल शूटिंग में रजत पदक और अभिनव देशवाल ने एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
अब गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगे दोनों खिलाड़ी
यह चैंपियनशिप 28 अगस्त से शुरू हुई थी और 8 सितंबर तक चलेगी। शौर्य सैनी एलडीएवी मैदान के पास और अभिनव देशवाल मंगलौर रोड पर रहते हैं, इन दोनों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में रजत पदक प्राप्त किया। अब वे 25 और 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग में भाग लेंगे। उनकी इस सफलता से उनके परिवार और शहरवासियों में खुशी की लहर है और अब सभी को गोल्ड मेडल की उम्मीद है।