उत्तराखंड उधमसिंह नगरHusband Met widow on instagram left family to live with her

Uttarakhand: Instagram पर हुआ अनोखा प्यार, पत्नी और 3 बच्चे छोड़ पति ने विधवा से की शादी

सोशल मीडिया पर एक ऐसा प्रेम प्रसंग सामने आया है जिसमें एक पति ने हँसते खेलते परिवार को छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली।

Independence day 2024 Uttarakhand
Husband Left his Wife and Children: Husband Met widow on instagram left family to live with her
Image: Husband Met widow on instagram left family to live with her (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: पत्नी का आरोप लगाया है कि उसके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है और अब उसी के साथ रह रहा है। पुलिस ने पति और उस महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Husband Met widow on instagram, left family to live with her

बगवाड़ा निवासी रानी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 17 जून 2009 को मुकेश से हुई थी और उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। शादी के शुरुआती सालों में सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ सालों से मुकेश इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रिया सागर नामक महिला के संपर्क में आ गए थे। रानी का आरोप है कि उसके पति मुकेश दिन भर इंस्टाग्राम पर प्रिया सागर से बात करते रहते थे और जब रानी ने इसका विरोध किया तो मुकेश ने उसके साथ मारपीट की।

बुजुर्ग सास-ससुर की देखभाल के लिए मजदूरी कर रही पत्नी

रानी ने अपनी सास-ससुर से भी मदद मांगी, जिन्होंने मुकेश को समझाने की कोशिश की लेकिन वह प्रिया से शादी करने पर अड़े रहे। रानी का आरोप है कि मुकेश ने प्रिया से शादी कर ली और अब उसी के साथ किराए के मकान में रह रहे हैं, जबकि रानी को अपने बच्चों और बुजुर्ग सास-ससुर की देखभाल के लिए मजदूरी करनी पड़ रही है। प्रिया के पति की दस महीने पहले मृत्यु हो चुकी है, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।