देहरादून: तीसरे चरण की काउंसलिंग की तारीख 6 सितंबर के बाद तय की जाएगी, जिसमें शेष 1405 पदों पर चयन किया जाएगा। इसी दिन हरिद्वार में देहरादून जनपद के 23 और हरिद्वार जनपद के 32 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
Third Phase Counseling Will Be Held Soon On 1405 Posts
बेसिक शिक्षकों के 2906 रिक्त पदों के लिए दो चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें 1501 शिक्षकों का चयन किया गया है। शेष 1405 पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग की तिथि 6 सितंबर के बाद घोषित की जाएगी। कल हरिद्वार में देहरादून जनपद के 23 और हरिद्वार जनपद के 32 चयनित बेसिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। ये सभी अभ्यर्थी दूसरे चरण की काउंसलिंग में सफल हुए हैं। इसके अतिरिक्त 11 अन्य जनपदों के चयनित अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।
दूसरे चरण की काउंसलिंग में 1028 अभ्यर्थियों का चयन
प्रारंभिक शिक्षा के अपर निदेशक बीएल आर्य ने जानकारी दी है कि 18 अगस्त को दूसरे चरण की काउंसलिंग के दौरान 1028 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इनमें से देहरादून और हरिद्वार जनपद के नए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 6 सितंबर को सौंपे जाएंगे। पहले चरण की काउंसलिंग में 473 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है। इस प्रकार कुल 2906 रिक्त पदों में से 1501 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शेष 1405 पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग की तिथि 6 सितंबर के बाद निर्धारित की जाएगी, जिसमें सभी जनपदों की रिक्त सीटों के लिए एक ही दिन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। बुधवार को शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।