उत्तराखंड देहरादूनSSC GD Constable Recruitment 2025

SSC GD Constable Bharti: 10वीं पास युवाओं के लिए 40 हजार पदों पर सरकारी नौकरी, ऐसे कीजिये अप्लाई

हाईस्कूल पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं.. तो SSC GD Constable Bharti आपके लिए खुशखबरी है। एसएससी ने युवाओं के लिए बम्पर भर्ती निकाली हैं।

SSC GD Constable Recruitment: SSC GD Constable Recruitment 2025
Image: SSC GD Constable Recruitment 2025 (Source: Social Media)

देहरादून: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत करीब 40 हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की शुरुआत 5 सितंबर से हुई है और अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तय की गई है।

SSC GD Constable Recruitment 2025

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 5 सितंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2024 की रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है। अगर आवेदन में कोई गलती हो जाती है, तो सुधार के लिए आयोग ने 5 से 7 नवंबर 2024 का समय निर्धारित किया है। परीक्षा की संभावित तिथि जनवरी-फरवरी 2025 में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में रखी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, असम राइफल्स (एआर), एसएसएफ, और एनसीबी जैसे सुरक्षा बलों में युवाओं और युवतियों की नियुक्ति की जाएगी।

भर्ती के लिए आयुसीमा

कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 39,481 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें 35,612 पद युवाओं और 3,869 पद युवतियों के लिए हैं। आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 18 से 23 साल रखी गई है। हालांकि कुछ श्रेणियों के लिए उम्र में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल, ओबीसी और एक्स-सर्विसमैन के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले युवाओं के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के युवाओं के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है, जबकि एससी, एसटी और सभी युवतियों के लिए आवेदन शुल्क माफ किया गया है यानी शून्य है।

शारीरिक मापदंड

चयन प्रक्रिया के तहत शारीरिक मानक भी निर्धारित किए गए हैं। जनरल, ओबीसी, और एससी श्रेणी के युवाओं के लिए हाइट 170 सेंटीमीटर, चेस्ट 80 से 85 सेंटीमीटर और 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ तय की गई है। वहीं, एसटी युवाओं के लिए हाइट 162.5 सेंटीमीटर, चेस्ट 76 से 80 सेंटीमीटर और दौड़ का मानक वही रखा गया है। युवतियों के लिए जनरल, ओबीसी, और एससी श्रेणियों में हाइट 157 सेंटीमीटर और 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ रखी गई है, जबकि एसटी युवतियों के लिए हाइट 150 सेंटीमीटर और दौड़ की दूरी और समय समान है।
यहाँ करें ऑनलाइन आवेदन - ssc.gov.in