उत्तराखंड हल्द्वानीMeenakshi Pandey Becomes Lieutenant in Indian Army

Uttarakhand News: मेहनत और लगन से मीनाक्षी पांडे ने पास किया CDS, सेना में बनीं लेफ्टिनेंट

उत्तराखंड की बेटियाँ विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

Lieutenant Meenakshi Pandey: Meenakshi Pandey Becomes Lieutenant in Indian Army
Image: Meenakshi Pandey Becomes Lieutenant in Indian Army (Source: Social Media)

हल्द्वानी: मीनाक्षी पांडे ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सीडीएस परीक्षा पास की और चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं।

Meenakshi Pandey Becomes Lieutenant in the Indian Army

मीनाक्षी पांडे ने मेहनत और लगन की मिसाल पेश करते हुए भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। आवास विकास की रहने वाली मीनाक्षी ने सीडीएस परीक्षा पास करके अपना प्रशिक्षण पूरा कर सात सितंबर को चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। उनकी सफलता का सफर कठिनाइयों और चुनौतियों से भरा था, लेकिन उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस ऊंचाई तक पहुंचाया।

  • शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं माता-पिता

    Meenakshi Pandey Becomes Lieutenant in Indian Army
    1/ 1

    मीनाक्षी की इस सफलता में उनके परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उनके पिता विकास पांडे जो एमबीपीजी कॉलेज में कार्यरत हैं और उनकी मां विमला पांडे जो एक सरकारी शिक्षिका हैं, इन्होने हर कदम पर उनका समर्थन किया। मीनाक्षी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की और इसके बाद वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से बीटेक की डिग्री हासिल की। उनके इस उपलब्धि ने परिवार में खुशी का माहौल है।