हल्द्वानी: मीनाक्षी पांडे ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सीडीएस परीक्षा पास की और चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं।
Meenakshi Pandey Becomes Lieutenant in the Indian Army
मीनाक्षी पांडे ने मेहनत और लगन की मिसाल पेश करते हुए भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है। आवास विकास की रहने वाली मीनाक्षी ने सीडीएस परीक्षा पास करके अपना प्रशिक्षण पूरा कर सात सितंबर को चेन्नई में आयोजित पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। उनकी सफलता का सफर कठिनाइयों और चुनौतियों से भरा था, लेकिन उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस ऊंचाई तक पहुंचाया।