उत्तराखंड देहरादूनUKSSSC Recruitment Will Be Done For 4400 Posts in 11 Departments

उत्तराखंड में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा, 11 विभागों में 4400 पदों पर भर्ती इसी महीने होगी शुरू

लम्बे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राज्य सरकार ने खुशखबरी दी है, इस महीने से बम्पर भर्ती खुलने वाली हैं।

UKSSSC Recruitment 2024: UKSSSC Recruitment Will Be Done For 4400 Posts in 11 Departments
Image: UKSSSC Recruitment Will Be Done For 4400 Posts in 11 Departments (Source: Social Media)

देहरादून: UKSSSC इस महीने 11 विभागों में 4,400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। यह प्रक्रिया 15 सितंबर से आरंभ होगी।

UKSSSC Recruitment Will Be Done For 4400 Posts in 11 Departments

उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 11 सरकारी विभागों में 4400 नई नौकरियों की भर्ती की घोषणा की है। इस प्रक्रिया की शुरुआत 15 सितंबर से होगी, जिसमें पुलिस और वन आरक्षी जैसे महत्वपूर्ण पदों के अलावा इंटर और स्नातक स्तर के पदों पर भी अवसर उपलब्ध होंगे। आयोग ने आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम की पूरी योजना तैयार कर ली है।

पिछले तीन वर्षों में सबसे अधिक नौकरी देने का रिकॉर्ड

प्रदेश सरकार ने हाल ही में 16,000 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है, जो पिछले तीन वर्षों में सबसे अधिक नौकरी देने का उदाहरण है। सीएम धामी ने चयनित युवाओं को नियुक्तिपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है। अब राज्य सरकार ने 11 विभागों में खाली पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। सीएम ने आयोग को पारदर्शिता और समय सीमा के भीतर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है और 15 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

11 विभागों में इन पदों पर होगी भर्ती:-

1. पुलिस आरक्षी: 2,000 पद
2. वन आरक्षी: 700 पद
3. इंटर स्तर के पद: सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक - कुल 1,200 पद
4. वैयक्तिक सहायक: 280 पद
5. वैज्ञानिक सहायक: 50 पद
6. स्नातक स्तर के पद: 50
7. सहायक विकास अधिकारी: 40 पद
8. वाहन चालक: 25 पद
9. लाइब्रेरियन: 10 पद
10. प्राथमिक शिक्षक एसटी: 15 पद
11. आईटीआई ट्रेड्स: 35 पद