उत्तराखंड अल्मोड़ाTanuj Became Lieutenant in Indian Army

Uttarakhand News: बिना किसी कोचिंग के पास किया CDS, तनुज अब बने भारतीय सेना में लेफ़्टिनेंट

पहाड़ के एक और युवा ने भारतीय सेना में अफसर बनकर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।

Lieutenant in Indian Army: Tanuj Became Lieutenant in Indian Army
Image: Tanuj Became Lieutenant in Indian Army (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: द्वाराहाट के तनुज बिष्ट ने सीडीएस परीक्षा पास कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति प्राप्त की है। अब वे असम में आर्मी के इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट कोर में अपनी सेवाएं देंगे।

Tanuj Became Lieutenant in Indian Army

अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट विकासखंड के तैली सुनौली के निवासी तनुज बिष्ट भारतीय सेना में अधिकारी बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। तनुज के पिता मनोहर सिंह बिष्ट रिटायर कैप्टन हैं, जबकि उनकी माता बसंती बिष्ट एएनएम स्वास्थ्य विभाग द्वाराहाट में सेवाएं दे रही हैं। तनुज की तीन बड़ी बहनें हैं जिनमें से दो की शादी हो चुकी है और तीसरी बहन संगीता बिष्ट कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

तनुज बिष्ट की शिक्षा और सेना में प्रवेश

तनुज की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा आठवीं तक आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली से हुई। इसके बाद उन्होंने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई शिव ज्योति कान्वेन्ट स्कूल कोटा, राजस्थान से की जहां उन्होंने कक्षा 10 और 12 में प्रथम श्रेणी में CGPA प्राप्त किया। फिर उन्होंने बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री मनिपाल यूनिवर्सिटी से पूरी की। वर्ष 2022 में बिना किसी कोचिंग के तनुज ने सीडीएस परीक्षा पास की। बचपन से ही अपने पिता को सेना में सेवा करते हुए देखकर उनका सपना सेना में जाने का था। कंप्यूटर साइंस में डिग्री प्राप्त करने के बाद भी उन्होंने कई मल्टी-नेशनल कंपनियों के नौकरी प्रस्तावों को ठुकराते हुए देश सेवा के अपने जज्बे को पूरा करने का निर्णय लिया।