उत्तराखंड बागेश्वरSaurabh Rautela Become Lieutenant in Indian Army

Uttarakhand News: पहले प्रयास में सौरभ ने पास किया CDS, बने इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट

सौरभ ने सीडीएस परीक्षा पास कर सेना में अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है और इस उपलब्धि पर उनके परिवार और गांव के लोगों ने खुशी जताई है।

Saurabh Rawatla Become Lieutenant: Saurabh Rautela Become Lieutenant in Indian Army
Image: Saurabh Rautela Become Lieutenant in Indian Army (Source: Social Media)

बागेश्वर: कमेडी गांव के सौरभ रौतेला अब सेना के लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उन्होंने यह सम्मान चेन्नई में आयोजित पासिंग परेड के दौरान प्राप्त किया।

Saurabh Has Become An Army Lieutenant

सौरभ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बागेश्वर के महर्षि विद्या मंदिर से प्राप्त की। उन्होंने पहली से तीसरी कक्षा तक अध्ययन यहीं से किया। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय विद्यालय देहरादून से अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। सौरभ ने 2017 से 2021 तक डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। वर्ष 2021 में सीडीएसपरीक्षा पास करने के बाद, उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली का रुख किया। 2022 के दौरान इलाहाबाद में हुए एसएसबी इंटरव्यू को पहले प्रयास में सफलतापूर्वक पास कर सौरभ का सीडीएस में चयन हो गया।

ITBP में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं सौरभ के पिता

सौरभ रौतेला ने वर्ष 2023 में अपनी ट्रेनिंग के लिए चेन्नई का रुख किया, जहां उन्होंने कठोर सैन्य प्रशिक्षण लिया। अपनी पासिंग आउट परेड के बाद उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त कर लिया है। उनके पिता जो आईटीबीपी में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि सौरभ ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि प्राप्त की है। उनकी मां कमला देवी एक गृहिणी हैं और उनका छोटा भाई नोएडा में एक कंपनी में काम कर रहा है। सौरभ की इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है, लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।