उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Forecast 11 September 2024

Uttarakhand Weather Update: पहाड़ से मैदान तक 4 दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट... सावधान रहें

उत्तराखंड में मानसून अपने अंतिम चरण में है, लेकिन विदा होने से पहले यह लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रहा है।

Uttarakhand Weather Forecast: Uttarakhand Weather Forecast 11 September 2024
Image: Uttarakhand Weather Forecast 11 September 2024 (Source: Social Media)

देहरादून: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 14 सितंबर तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

Uttarakhand Weather Forecast 11 September 2024

पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई है। लोग उम्मीद कर रहे थे कि जुलाई और अगस्त के बाद सितंबर में मानसून खत्म हो जाएगा, लेकिन विदाई से पहले मॉनसून अपना रंग दिखा रहा है। मंगलवार को देहरादून में दोपहर भारी बारिश हुई, जिससे कई जगह जलभराव हुआ। उधर बारिश के चलते मसूरी में पर्यटकों की संख्या 80 फीसदी घट गई है। यमुनोत्री क्षेत्र के कई गाँव में भी तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के कारण 8 यात्री मलबे में दब गए, जिनमें 5 की मौत हो गई और 3 घायल हुए हैं।

आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही देहरादून, उधमसिंह नगर, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने 11 से 14 सितंबर तक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि संवेदनशील क्षेत्रों में दिन और रात दोनों समय सतर्कता बरतें।

बीते दिन के तापमान की स्थिति

मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।