उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालCouple Returning from Kedarnath Dies in Car Accident

Uttarakhand News: केदारनाथ यात्रा से लौट रहे बाइक सवार दंपति को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत

आज NH-58 पर एक सड़क हादसे में यूपी के रहने वाले दंपति की मौत हो गई।

Road Accident in Srinagar Garhwal: Couple Returning from Kedarnath Dies in Car Accident
Image: Couple Returning from Kedarnath Dies in Car Accident (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: यहाँ एक कार और बाइक की भिड़ंत से बाइक सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार घायल हो गया।

Couple Returning from Kedarnath Dies in Car Accident

राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर आज एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

केदारनाथ यात्रा से दर्शन कर लौट रहे थे दम्पति

सूत्रों के मुताबिक मृतक दंपति उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार पंकज (35) और उनकी पत्नी संगीता (30) केदारनाथ यात्रा से लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक का आमना-सामना सामने से आ रही कार से हो गया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।