उत्तराखंड देहरादूनJewellery worth lakhs stolen in Dehradun

Uttarakhand: मंदिर गया था परिवार, पीछे से चोरों ने सरकारी कर्मचारी का घर किया खाली

देहरादून में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है, आए दिन चोर एक नए घटना को अंजाम दे रहे हैं।

Jewellery Worth Lakhs Stolen: Jewellery worth lakhs stolen in Dehradun
Image: Jewellery worth lakhs stolen in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: बड़ोवाला में एक सरकारी कर्मचारी के घर से दिनदहाड़े लाखों की चोरी हुई। 6 सितंबर को जब परिवार मंदिर गया था तो चोरों ने ताला तोड़कर सोने के गहनों समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर लिए।

Jewellery worth lakhs stolen in Dehradun

पटेलनगर क्षेत्र के बड़ोवाला इलाके की शिवराज नगर कॉलोनी में 6 सितंबर को ज्ञान प्रकाश सिंह और उनके परिवार ने मंदिर दर्शन के लिए घर छोड़ा। शाम करीब 6 बजे वे मंदिर गए और शाम 7 बजे जब वापस लौटे, तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। भीतर जाकर देखा तो कमरे की अलमारी खुली थी और उसमें रखे गहनों के डिब्बे खाली थे।

लाखों के गहने उड़ा ले गए चोर

परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और जांच में पता चला कि लाखों रुपये के सोने के गहने, जिसमें अंगूठियां और कान की बालियां शामिल थीं वो सब गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस को संदेह है कि परिवार के जान-पहचान वाले किसी व्यक्ति ने घर की दूसरी चाबी बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आईएसबीटी चौकी इंचार्ज ने बताया कि चोरों की तलाश जारी है।