उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Forecast 13 September 2024

Uttarakhand Weather Update: भारी बारिश ने दुश्वार किया जनजीवन, आज इन 7 जिलों में रेड अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून की विदाई अभी नजर नहीं आ रही है, भारी बारिश के कारण एक बार फिर से राज्य की नदियों और नालों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

Uttarakhand Weather Forecast: Uttarakhand Weather Forecast 13 September 2024
Image: Uttarakhand Weather Forecast 13 September 2024 (Source: Social Media)

देहरादून: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, साथ ही अन्य पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। भारी बारिश के चलते सभी जिलों में आज कक्षा 1 से 12 वीं तक के स्कूल भी बंद हैं।

Uttarakhand Weather Forecast 13 September 2024

उत्तराखंड में मानसून ने फिर से तबाही दिखानी शुरू कर दी है, राज्य में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। अगस्त के अंत में ऐसा लग रहा था कि सितंबर में मानसून विदाई लेगा, लेकिन फिलहाल इसके कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। बद्रीनाथ हाईवे कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है, जबकि जोशीमठ-मलारी नीति मोटर मार्ग लाता के पास मलबा गिरने से अवरुद्ध हो गया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से मौसम और ठंडा हो गया है।

आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने आज देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी जिलों में बिजली की गरज के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद किये गए हैं। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 12वीं तक के सभी स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के कारण 168 सड़कें अभी भी बंद हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

बीते दिन के तापमान की स्थिति

गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।