उत्तराखंड देहरादूनInsurance Amount of Rs 2 Lakh Approved For Environment Friends

Uttarakhand News: पर्यावरण मित्रों को मिलेगा 2 लाख का बीमा, वित्त मंत्री ने दिए निर्देश

उत्तराखंड के नगर निकायो में पर्यावरण मित्र के रूप में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है।

Insurance For Environment Friends: Insurance Amount of Rs 2 Lakh Approved For Environment Friends
Image: Insurance Amount of Rs 2 Lakh Approved For Environment Friends (Source: Social Media)

देहरादून: वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत प्रदेश के नगर निकायों में पर्यावरण मित्रों को दो लाख रुपये की बीमा राशि स्वीकृत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Insurance Amount of Rs 2 Lakh Approved For Environment Friends

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरी विकास विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके तहत नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों को दो लाख रुपये का बीमा मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही इस बीमा योजना की घोषणा की थी और अब इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि धामी सरकार सिर्फ घोषणाएं नहीं करती बल्कि उन्हें अमल में लाती है।

भविष्य में और भी कल्याणकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

इसके पहले मुख्यमंत्री ने पर्यावरण मित्रों के मानदेय में भी वृद्धि की थी, जिससे सभी श्रेणियों के सफाई कर्मियों को समान रूप से 500 रुपये प्रतिदिन का लाभ मिला था। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भविष्य में पर्यावरण मित्रों के लिए और भी कल्याणकारी योजनाओं पर काम करेगी जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। यह कदम सरकार की सामाजिक सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।