देहरादून: यहां एक पूर्व सैनिक रिटायरमेंट के बाद शेयर मार्केट में पैंसा लगाने के लिए अपराध की राह पर चल पड़ा। उसने चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल कर और मुंह पर कपड़ा बांधकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया।
Ex Army Man Turns to Chain Snatching in Haldwani
मुखानी थाना क्षेत्र में हुई दो लगातार लूट की वारदातों के सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी की पहचान तल्ली बमौरी अमरावती कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी का मूल निवासी है। भूपेंद्र सिंह जो 2022 में आर्मी से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हुआ था, पूछताछ में उसने बताया कि उसे रिटायरमेंट के समय आर्मी से 28 लाख रुपये मिले थे। उसने इन पैसों को शेयर मार्केट में निवेश किया लेकिन पूरा पैसा डूब गया।
पत्नी के जेवर भी शेयर मार्केट में डुबाये
इसके बाद उसने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर 4 लाख रुपये और शेयर मार्केट में लगा दिए, जो भी पूरी तरह से डूब गए। इस आर्थिक नुकसान के कारण उसने चोरी-डकैती करने का रास्ता अपनाया। भूपेंद्र सिंह की पत्नी भी उसे छोड़कर बच्चों के साथ पिथौरागढ़ चली गई, जिसके बाद वह अकेला हल्द्वानी में रह गया। इस स्थिति में उसने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने भट्ट कॉलोनी चौराहे से एक स्कूटी चोरी की और उसका नंबर प्लेट डिग्गी में छिपा दिया। पहचान छिपाने के लिए वह स्नेचिंग के दौरान मास्क और बिग पहनता था।
800 सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पूर्व फौजी ने मुखानी थाना क्षेत्र के दयाल विहार और प्रगति विहार में 3 और 28 अगस्त को दो महिलाओं से चेन लूटने की घटनाओं को अंजाम दिया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसके बाद आरोपी भूपेंद्र को लामाचौड़ पुलिस चौकी के पास वसुंधरा विहार की ओर जाने वाली कालाढूंगी रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी और लूटी गई दो गोल्ड चेन भी बरामद की हैं।