उत्तराखंड अल्मोड़ाBest Director Award for Kanchan Pant in Spain Imagine India Film Festival

Uttarakhand News: पहाड़ की फिल्म डियर लतिका ने जीता सबका दिल, कंचन पंत को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड

उत्तराखंड की फिल्म 'डियर लतिका' के लिए निर्देशक कंचन पंत को स्पेन इमेजिन इंडिया फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब मिला, फिल्म 2 श्रेणियों में हुई नॉमिनेट..

Dear Latika: Best Director Award for Kanchan Pant in Spain Imagine India Film Festival
Image: Best Director Award for Kanchan Pant in Spain Imagine India Film Festival (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड की युवा निर्देशक कंचन पंत को स्पेन के इमेजिन इंडिया फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला है। कंचन पंत को Imagine India Film Festival में उनकी फिल्म 'डियर लतिका' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में कई देशों की फिल्में प्रदर्शित की गईं।

Best Director Award for Kanchan Pant in SIIF Festival

रानीधारा के युवा लेखक-निर्देशक कंचन पंत को स्पेन के इमेजिन इंडिया फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म 'डियर लतिका' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला। 1 से 16 सितंबर तक मड्रिड में आयोजित इस फेस्टिवल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, चीन और अन्य देशों की सैकड़ों फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कंचन पंत को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में चुना गया। 'डियर लतिका' को ऑस्ट्रेलियन फिल्म 'लिंबो' के साथ सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब भी मिला। इसके अलावा फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में नामांकित किया गया था। मनीष डिमरी और पल्वी जसवाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई, जबकि रजत सुखीजा, नरेंद्र सिंह बिष्ट, मदन मेहरा और गोपा नयाल ने भी अहम किरदार निभाए।

कम बजट में बनी 'डियर लतिका' ने बटोरी कई फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफ

‘Dear latika’ उत्तराखंड के परिवेश में बनी फिल्म है, जिसका फिल्मांकन अल्मोड़ा और नैनीताल के क्षेत्रों में किया गया है। कंचन पंत की यह पहली फीचर फिल्म है, जो बेहद कम बजट में बनाई गई है। इस फिल्म ने पहले ही NFDC फिल्म बाजार, मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और त्रिसूर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीत लिया है।