उत्तराखंड हरिद्वारShivam Gupta Got Selected For Ranji Trophy Camp 2024

Uttarakhand News: काम आया UPL में बहाया पसीना, शिवम का रणजी कैंप के लिए हुआ सलेक्शन

इस सीजन में UPL ने उत्तराखंड के कई नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, जिसके चलते ये सभी खिलाड़ी अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर भविष्य में बड़े स्तर पर खेलने की उम्मीद कर रहे हैं। इनमें शिवम गुप्ता ने भी खास प्रदर्शन किया।

Ranji Trophy Camp 2024: Shivam Gupta Got Selected For Ranji Trophy Camp 2024
Image: Shivam Gupta Got Selected For Ranji Trophy Camp 2024 (Source: Social Media)

हरिद्वार: यूपीएल में शिवम गुप्ता छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उनके इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें रणजी ट्रॉफी कैंप में बुलावे के रूप में मिला है। बुमराह उपनाम से मशहूर शिवम ने कानून की पढ़ाई भी की है।

Shivam Gupta Got Selected For Ranji Trophy Camp 2024

लक्सर निवासी शिवम गुप्ता के लिए इस बार का यूपीएल करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन रणजी ट्रॉफी कैंप के लिए हुआ है। अब शिवम देहरादून में उत्तराखंड की संभावित रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं, जहां उनकी तेज गेंदबाजी चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर सकती है। तेज गति और सटीकता के कारण लोग उन्हें "बुमराह" कहकर पुकारते हैं। शिवम की खासियत उनकी गेंदों की रफ्तार और स्किडिंग क्षमता है, जिससे बल्लेबाजों को गेंद खेलने का समय कम मिलता है। जिला स्तर पर उन्होंने कई बार अपनी टीम को जीत दिलाई है और अब रणजी ट्रॉफी के मैचों में उन्हें चमकने का मौका मिल सकता है।

UPL में टॉप 10 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज

तेज गेंदबाज शिवम गुप्ता ने हाल ही में हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) में बेहतरीन प्रदर्शन कर टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में छठा स्थान हासिल किया। उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें रणजी ट्रॉफी सीजन के कैंप में शामिल होने का अवसर मिला, जहां वे चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की तैयारी कर रहे हैं। पेशे से वकील शिवम ने जेपीएस क्रिकेट एकेडमी, लक्सर से कोचिंग ली और अपनी मेहनत के दम पर इस मुकाम तक पहुंचे। लक्सर तहसील में वकीलों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया, जिससे उनका परिवार और क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।