देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन कल शनिवार से कई जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है, जो अगले बुधवार तक जारी रहने की संभावना है।
Uttarakhand Weather Update 04 October 2024
उत्तराखंड में औपचारिक रूप से मॉनसून की विदाई के बाद से मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बारिश के थमने के साथ ही चारधाम यात्रा ने भी तेजी पकड़ ली है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। दूसरे चरण की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन 8 से 11 हजार श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं। अब तक कुल 12,60,917 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं, और यात्रा का एक माह शेष रहने के कारण आगामी दिनों में और भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक आज आसमान रहेगा, लेकिन इसके बाद फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। विभाग ने शनिवार से अगले बुधवार तक हल्की बारिश की संभावना जताई है। यानी मॉनसून की विदाई के बावजूद बारिश लौटने से मौसम एक बार फिर से खुशनुमा हो सकता है। इस वर्ष उत्तराखंड में 98 दिनों तक सक्रिय रहे मानसून के कारण काफी ज्यादा बारिश हुई। पिछले साल की तुलना में इस सीजन में 10 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जिससे मौसम में भी उल्लेखनीय परिवर्तन देखने को मिला।
बीते दिन के तापमान की स्थिति
गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।