देहरादून: ऊर्जा निगम ने दीपावली की तैयारियों को लेकर काम शुरू कर दिया है। अगले दो हफ्तों तक रोजाना 7 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। आइए जानते हैं कि कब और किन इलाकों में बिजली नहीं मिलेगी।
Electricity Crisis in Dehradun Continues Before Diwali
देहरादून के शहर, ग्रामीण इलाकों और कस्बों में बिजली की लाइनें बदलने और उपकरणों की मरम्मत के लिए शटडाउन शेड्यूल जारी किया गया है। अगले दो हफ्तों तक कई सब स्टेशन के फीडरों में रोजाना 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पथरीबाग, मोहनपुर और धूलकोट सब स्टेशन के साथ-साथ सहस्रधारा रोड और मसूरी नगर के विभिन्न फीडरों पर काम शुरू किया जाएगा, जिसके चलते संबंधित उपभोक्ताओं को दिनभर बिजली नहीं मिलेगी। विद्युत वितरण खंड दक्षिण जोन के टर्नर रोड सब डिविजन के तहत पथरीबाग सब स्टेशन के देहराखास और नारायण विहार फीडर में मरम्मत, टेस्टिंग और तारों के परिवर्तन के लिए शटडाउन का शेड्यूल जारी किया गया है।
बिजली कटौती के चलते इन क्षेत्रों में 6 से 20 अक्टूबर तक रहेगी आपूर्ति ठप
इसके तहत 6 से 11 अक्टूबर और 14 से 20 अक्टूबर के बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में देवऋषि एनक्लेव, आशीर्वाद एनक्लेव, वसुंधरा एनक्लेव, त्रिमूर्ति विहार, देहराखास, पटेलनगर थाना, साईंबाबा एनक्लेव, नारायण विहार, ओम सिटी, पाम सिटी, अवंतिका विहार, बहुगुणा कालोनी, आदर्श विहार, कारगी कालोनी, और टीएचडीसी कालोनी शामिल हैं जहां बिजली नहीं मिलेगी। वहीं विद्युत वितरण खंड मोहनपुर के तहत मोहनपुर और धूलकोट सब स्टेशन में नई विद्युत लाइन की स्थापना, लापिंग-चापिंग और अन्य कार्यों के लिए 7 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक रोजाना 7 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे झाझरा, श्यामपुर, अंबीवाला, प्रेमनगर, शिवालिक और श्यामपुर जैसे क्षेत्रों के निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
मसूरी और दून में इन क्षेत्रों में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी
ऊर्जा निगम के उत्तर डिवीजन ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में भी बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। मसूरी के माल रोड, लाइब्रेरी चौक, स्प्रिंग रोड, हुसैनगंज, और हैप्पी वैली बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों जैसे एलबीएसएनए, कंपनी गार्डन और कैम्पटी रोड में अलग-अलग दिन बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। इसके अलावा, क्यारकुली बिजलीघर से जुड़े क्रिंक्रेग, बार्लोगंज, झड़ीपानी, भट्ठा गांव आदि में भी बिजली नहीं मिलेगी। दून में सहस्रधारा रोड उपसंस्थान के तहत प्रगति विहार, केवल विहार, केवल कला, मधुर विहार, सुमनपुरी, ऋषिनगर, कानन कुंज, नालापानी चौक, रक्षा विहार, आदर्श विहार और विकासलोक जैसे क्षेत्रों में भी शटडाउन का असर देखने को मिलेगा।