देहरादून: यहाँ 74 वर्षीय देवेंद्र कुमार सिंघल ने साइबर ठगी के चलते 84.7 लाख रुपये गंवा दिए। ठगों ने उन्हें आरबीएल सिक्योरिटीज का अधिकारी बताकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से ठगा।
Elderly Man Duped of 84.7 Lakhs in Cyber Fraud in Dehradun
साइबर ठगी का एक नया मामला देहरादून में सामने आया है, जिसमें 74 वर्षीय देवेंद्र कुमार सिंघल ने 84.7 लाख रुपये की राशि ठगी में गँवा दी। ठगों ने खुद को आरबीएल सिक्योरिटीज के अधिकारी बताकर उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग के जाल में फंसाया। सिंघल के अनुसार जुलाई 2024 में इंटरनेट पर एक विज्ञापन के जरिए उनकी मुलाकात अर्जुन हिंदुजा नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उन्हें एनडब्ल्यूआईएल सिक्योरिटीज का मुख्य निवेश अधिकारी बताया। अर्जुन ने आरबीएल सिक्योरिटीज के वीआईपी स्टॉक सर्विस में शामिल होने का प्रस्ताव दिया और 30 दिन के ट्रायल की पेशकश की, जिसे लेकर सिंघल ने पहले रुचि दिखाई।
साइबर ठगी से बुजुर्ग को लगा बड़ा झटका
हालांकि बाद में ठगों ने उन पर विभिन्न आईपीओ में निवेश करने का दबाव डालना शुरू कर दिया। देवेंद्र का कहना है कि ठगों ने आरबीएल सिक्योरिटीज के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया, जहां उन्होंने उन्हें बड़े पैमाने पर शेयर आवंटन की जानकारी दी। इसके बावजूद जब उन्होंने शेयरों की बिक्री के बाद अपनी राशि निकालने की कोशिश की, तो उन्हें बताया गया कि उनके खिलाफ शिकायत दर्ज है और तब तक पैसे नहीं दिए जाएंगे जब तक वह शिकायत वापस नहीं लेते। अब देवेंद्र कुमार सिंघल की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।