उत्तराखंड देहरादून38th National Games will be held in January in Uttarakhand

उत्तराखंड: जनवरी में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी उषा ने की घोषणा

उत्तराखंड में स्पोर्ट्स के शौकीन युवाओं के लिए खुश कर देने वाली खबर है। राष्ट्रीय खेलों का 38वां संस्करण उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा।

38th National Games: 38th National Games will be held in January in Uttarakhand
Image: 38th National Games will be held in January in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय खेलों का 38वां संस्करण उत्तराखंड में आयोजित करने की घोषणा की है। पिछले राष्ट्रीय खेल गोवा में आयोजित किये गये थे। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगे।

38th National Games will be held in January in Uttarakhand

CM धामी की आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात के बाद से ही ये कयास लगाये जा रहे थे और भारतीय ओलंपिक संघ ने आज 9 अक्टूबर को इसकी घोषणा कर दी है। कहा गया है कि 25 अक्टूबर को होने वाली आईओए की आम सभा में राष्ट्रीय खेलों के 38वें संस्करण के कार्यक्रम को घोषित कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड ने दिखाई मेजबानी की प्रतिबद्धता

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने मिडिया से संवाद करते हुए कहा कि हम उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों को आयोजित करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड एक ऐसा राज्य जिसने इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी के लिए उल्लेखनीय उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई है। अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि ये खेल आयोजन पूरे देश के एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देते हैं। साथ ही युवाओं को अंतरराष्ट्रीय खेलों में सफलता पाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हैं। आयोजित राष्ट्रिय खेल पर्टियोगोटा में 38 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी और जिनमें 10,000 से अधिक एथलीटों, अधिकारियों और कोचों के भाग लेने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम विश्व स्तरीय खेल अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल न केवल खेलों का उत्सव होंगे बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और आतिथ्य का भी प्रदर्शन करेंगे।

  • Winter National Games का आयोजन भी उत्तराखण्ड में

    38th National Games will be held in January in Uttarakhand
    1/ 1

    CM धामी ने कहा कि नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती पीटी उषा जी से भेंट की। पूर्व में दिए गए प्रस्ताव पर आज बैठक के दौरान उत्तराखंड में होने वाले "38वें राष्ट्रीय खेलों" का आयोजन 28 जनवरी, 2025 से 14 फरवरी, 2025 के मध्य किए जाने पर सहर्ष स्वीकृति मिली। इस दौरान राष्ट्रीय खेलों के साथ ही "Winter National Games" का आयोजन भी उत्तराखण्ड में किए जाने का निर्णय लिया गया है। हमारी सरकार इन खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के स्वागत हेतु उत्साहित है।