बागेश्वर: विजिलेंस टीम ने आज पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा को 2,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में रंगेहाथ पकड़ा। वे हाल में बागेश्वर जनपद की काफली गैर तहसील में स्थित नंदीगॉव पट्टी में कार्यरत हैं।
Vigilance Team Caught Patwari Taking Bribe of Rs. 2000
सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि शिकायतकर्ता ने अपनी गांव की जमीन का दाखिल-खारिज करवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन पटवारी ने इसके लिए ₹2000 की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने पहले ही आरोपी को ₹1000 का भुगतान किया था और जैसे ही वह ₹1000 की दूसरी किस्त देने वाला था, विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आज हल्द्वानी विजलेंस टीम ने शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए देवेन्द्र सिंह बोरा को कठपुडछिना पटवारी कार्यालय में गिरफ्तार किया। इसके बाद टीम ने आरोपी के आवास और अन्य स्थानों पर उसकी संपत्ति के संबंध में जांच शुरू की।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम, आम जनता भी जुड़ें
निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। यदि किसी सरकारी विभाग के अधिकारी या कर्मचारी आपसे किसी सरकारी कार्य के लिए रिश्वत मांगता है, तो आप सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं। आपकी सूचनाएं इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।