हल्द्वानी: जवान जब अपने घर पहुंचा तो उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। जवान की मौत के कारणों की जांच और 14 दिन की उसकी गतिविधियों की पड़ताल पुलिस कर रही है आखिर जवान 14 दिन कहाँ था?
Kumaon Regiment Soldier Dies After Returning Home
हल्द्वानी के देवलचौड़ में रहने वाले उमेश सिंह नगरकोटी जो मूलरूप से बागेश्वर के कांडा क्षेत्र के थे उनका अचानक निधन हो गया। उमेश अपनी पत्नी गीता देवी, मां और बच्चों के साथ हल्द्वानी में रहते थे। उनकी तैनाती कुमाऊं रेजीमेंट के तहत सिक्किम के सिलीगुड़ी में थी। उनके भाई कुंदन सिंह नगरकोटी ने बताया कि उमेश 15 दिन की छुट्टी के बाद 6 अक्टूबर को ड्यूटी पर लौटने के लिए घर से निकले थे लेकिन वो अपनी यूनिट नहीं पहुंचे।
जवान 6 से 19 अक्टूबर के बीच कहां था? पोस्टमार्टम से होगा खुलासा
19 अक्टूबर को अचानक दोपहर करीब दो बजे उमेश बिना किसी पहचान पत्र या अन्य सामान के घर लौटे। घर पहुंचते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के पास इस बात का जवाब नहीं था कि उमेश 6 से 19 अक्टूबर के बीच कहां थे। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।