हल्द्वानी: शराब के नशे में धुत्त तीन युवतियों ने खेड़ा गौलापार के एक होटल के बाहर जमकर हंगामा किया। होटल के मालिक ने और अन्य लोगों ने उन्हें समझाने की और शांत करने की कोशिश, लेकिन शांत होने के बजाय उनसे गाली गलौच करने लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों को हिरासत में लिया।
3 Drunk women created ruckus outside a hotel at midnight
हल्द्वानी जिले के काठगोदाम से गौलापार जाने वाले रास्ते के बीच खेड़ा गौलापार में स्थित एक होटल के बाहर सोमवार 22 अक्टूबर को देर रात तीन युवतियों ने जमकर हंगामा किया। तीनों युवतियां एक साथ कार में होटल के बाहर पहुंची और वे तीनों बुरी तरह नशे में धुत थी। होटल के बाहर वे अपनी कार से उत्तरी और हंगामा करने लगी। उनके हंगामे के शोर से होटल के मालिक और स्टाफ के साथ अन्य लोग भी बाहर आ गए। बीच रोड में हंगामा करने के कारन वहां पर गाड़ियों का भी जाम लग गया।
गाली गलौच करने लगीं नशे में धुत महिलाएं
मौके पर मौजूद लोगों ने उन तीनों युवतियों को बहुत समझाने की बहुत कोशिश की, उन्हें शांत रहने को कहा, लेकिन वे शांत होने के बजाय लोगों को गन्दी गलियां देने लग गए। जब ये मामला ऐसे शांत नहीं हुआ तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बुलाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नशे में धुत तीनों युवतियों को अपनी हिरासत में लिया और पुलिस स्टेशन ले गए। उसके बाद तीनों के परिजनों को पुलिस ने थाने में बुलाया और तीनों युवतियों को उनके सुपुर्द किया।
पुलिस लायी थाने, घरवालों को बुलाया
थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि सोमवार को देर रात थाने में शिकायत आई कि उनके थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के बाहर नशे में हंगामा मचाया है। उनके हंगामे से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। शिकायत पर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। थाने की महिला दारोगा तीनों युवतियों को थाने में लेकर आईं। पूछताछ में पता चला कि तीनों युवतियां बनभूलपुरा की रहने वाली थीं। देर रात तीनों के स्वजन को थाने बुलाया और उन्हें घर भेज दिया।