देहरादून: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने अलग-अलग पोस्ट पर 526 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया है। जिसके लिए जल्द ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे।
ITBP Recruitment 2024 of Inspector and Constable
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के 526 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया है। जिनके लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अस्थायी आधार पर होगी। पदों का लिंग और श्रेणी के अनुसार बंटवारा किया गया है।
महिला-पुरुष के लिए ITBP पद
सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन) - 92 पद (14 महिला और 78 पुरुष)
कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) - 51 पद (7 महिला और 44 पुरुष)
हेड कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) - 383 पद (58 महिला और 325 पुरुष)
ये है सैलरी
सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन) - ₹35,400 से 1,12,400 (लेवल 6)
कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) - ₹25,500 से 81,100 (लेवल 4)
हेड कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) - 21,700 से 69,100 (लेवल 3
ऑनलाइन आवेदन तिथि
भर्ती आवेदन की प्रथम तिथी : 15 नवंबर 2024
भर्ती आवेदन की अंतिम तिथी : 14 दिसंबर 2024
आयु सीमा
सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन) - 20 से 25 वर्ष
हेड कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) - 18 से 25 वर्ष
कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) - 1 8 से 23 वर्ष
आवेदन शुल्क
सब-इंस्पेक्टर : 200 रुपये और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल : 100 रुपये
इसके अलावा महिला, भूतपूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ITBP की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।