देहरादून: बढ़ौदा की क्रिकेट टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराकर उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी के सेमीफइनल में पहुंच गई है।
Girls in T20 Championship for the second time in a row
उत्तराखंड की क्रिकेटर बेटियां आसमान छू रही हैं, टी-20 टीम लगातार दूसरे सीजन में सेमीफाइनल में पहुँच गयी है। उम्मीद है इस बार बेटियां ट्राफी घर लाएंगी। उत्तराखंड की टीम ने बढ़ौदा की टीम को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरे सीजन सेमीफाइनल में पहुँचने की उपलब्धि हासिल की है।
15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल की जीत
उत्तराखंड की टीम की ओर से अमीषा ने 03 और सफीना ने 2 विकेट लिए। वहीं दूसरी ओर क्वार्टर फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली बढ़ौदा की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन बनाए। जीत के लिए 82 रन का टारगेट लेकर मैदान में उतरी उत्तराखंड की टीम ने 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। इस मैच में एकता बिष्ट ने नाबाद 22 रन बनाए, जबकि मानसी जोशी ने नाबाद 15 रन की पारी खेली। इसके अलावा, नंदिनी कश्यप ने 16 रन बनाए। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद, उत्तराखंड की टीम लगातार दूसरी बार सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।